Responsive Ad

BB13: बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट ने रश्मि देसाई को किया प्रपोज, देखें Video

मुंबई। बिग बॉस 13 में कुछ कंटेस्टेंट्स ने वापस एंट्री ली है। अरहान खान, शेफाली बग्गा के साथ मधुरिमा तुली ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। अरहान खान की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से रश्मि काफी खुश नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े: Video: स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगीं आलिया भट्ट, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

बतादें कि इनकी एंट्री एक टास्क द्वारा हुई और यह टास्क था बिग बॉस नजर अंदाज टास्क। सबसे पहले अरहान खान की एंट्री हुई, अरहान ने टास्क जीतने के लिए रश्मि को इमोशनल किया यह बोल कर कि वह उसके लिए प्यार की निशानी अंगूठी लेकर आए हैं।

यह भी पढ़े: Salman Khan की Kick 2 की रिलीज डेट हुई फाइनल ? इस दिन होगी रिलीज

इसके बाद अरहान ने घुटनों पर बैठकर रश्मि देसाई को प्यार के लिए प्रपोज किया, जिसे रश्मि ने भी प्यार प्यार में एक्सेप्ट कर लिया। बता दें कि अरहान और रश्मि पहले भी एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं और दोनों की शो में शादी करने की भी खबर थी।

वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की कैप्टेंसी को लेकर आसिम साजिश रच रहे हैं कि घर का राशन जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाए और फिर सिद्धार्थ का विरोध करेंगे। इसमें हिमांशी खुराना, शैफाली और विशाल सिंह उनका साथ देंगे।



from Entertainment News https://ift.tt/35XOhZm
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments