Responsive Ad

अपने करियर को लेकर मैं और ज्यादा खुश होना चाहता था- गुलशन देवैया

मुंबई। गुलशन गुरुवार को अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म "कमांडो 3" की सक्सेस को लेकर मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अपने करियर को लेकर और ज्यादा खुश होना चाहते थे। 

यह खबर भी पढ़ें:​ अमिताभ बच्चन ने अनोखे अंदाज में दी विराट कोहली को बधाई, कहा- 'सुनताइच किधर है तुम

गुलशन ने कहा, "अपने करियर को लेकर मैं और ज्यादा खुश होना चाहता था क्योंकि जब हंटररर 2015 में आयी थी, तो वह एक अलग तरह की फिल्म थी। मेरे करियर के लिए एक पाथ ब्रेकिंग फिल्म थी। उस फिल्म में लोग मुझे एक नये अंदाज और एक नये रोल में देख रहे थे। मैने उस रोल को बहुत इंज्वाय किया था, और फिल्म को जो रिस्पांस मिला था वह भी बहुत ही बढ़िया था।"
 
यह खबर भी पढ़ें:​ 33 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ सलमान खान कर रहे रोमांस, दबंग 3 के सॉन्ग में लड़े नैना....

"उसके बाद मैं उसी तरह की फिल्में नही करना चाहता था, मैं कुछ अलग तरह का किरदार प्ले करना चाहता था, तो इसी कोशिश में थोड़ा समय लग गया। मैं जिस तरह की फिल्में करना चाहता था वो नहीं कर पाया, जिससे मेरी स्पीड थोड़ी धीमी हो गई, लेकिन अब मैं थोड़ा-थोड़ा रफ्तार पकड़ रहा हूँ और एक बैलेंस लाने की कोशिश कर रहा हूँ कि साल में मैं कितना काम कर सकता हूं।"
 
कमांडो 3 की जर्नी के बारे में बात करते हुए गुलशन ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि इस फिल्म से मैं क्या एक्सपेक्ट करूँ। इस फिल्म को देखकर लोग क्या सोचेंगे। मैं कुछ एक्सपेक्टेशन लेकर नहीं आया था। बस मैं कुछ नया करना चाहता था, और मेरे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने मुझे इस रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए काफी हद तक छूट दी थी। मैं जानना चाहता था कि फिल्म को देखकर लोगों के क्या रिएक्शन होगें। लोगों के रिएक्शन तो अच्छे रहे, और साथ ही लोगो ने मेरे काम को भी पसंद किया।"
 
यह खबर भी पढ़ें:​ मुझे ये साली आशिकी की स्टोरी सबसे ज्यादा एक्साइटिंग लगी- वर्धन पुरी

"इस साल यह मेरी दूसरी एक्शन फ़िल्म है। इस साल रिलीज हुई मेरी फिल्म "मर्द को दर्द नही होता" में भी लोगों ने मेरे डबल रोल को काफी पसंद किया था। इस साल दो तीर तो मैने मार लिए, अब देखना है कि 2020 में कितने तीर मारूंगा। और मैं बहुत ही खुश हूं कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।"



from Entertainment News https://ift.tt/2s1FYgg
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments