Responsive Ad

फिल्मों में आने से पहले अक्षय कुमार की इस 27 साल की एक्ट्रेस ने बदले बच्चों के डायपर

मुंबई। कियारा आडवाणी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी मां के साथ उनके प्री-स्कूल में काम करती थीं। वहां एक्ट्रेस स्कूल के बच्चों को संभालने में मां की मदद करती थी। एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि मैं सुबह 7 बजे प्री-स्कूल पहुंचकर बच्चों की देखभाल करती थी।

फिल्मों में आने से पहले 27 साल की इस एक्ट्रेस ने बदले बच्चों के डायपर

मैंने बच्चों को संभालने के सभी काम किए हैं। मैं नर्सरी पोयम्स गाती थी। बच्चों को अल्फाबेट्स और नंबर्स याद करवाती थी और यहां तक कि मैंने उनके डायरपर भी चेंज किए हैं। मैं बच्चों से बहुत प्यार करती हूं। किसी दिन मैं भी अपना बच्चा चाहूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि यह जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास है।'

फिल्मों में आने से पहले 27 साल की इस एक्ट्रेस ने बदले बच्चों के डायपर

गौरतलब है कि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कियारा के अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी लीड किरदार में हैं। यह मूवी 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगले साल एक्ट्रेस 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'इंदु की जवानी','भूल भुलैया 2' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में भी लीड किरदार निभाती दिखाई देंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2reizIC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments