Responsive Ad

Birthday Special Rajinikanth: जानिए कैसे बस कंडक्टर की नौकरी से गुज़ारा करने वाला बन गया 'साउथ का भगवान'

नई दिल्ली | साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत (Rajinikanth) का आज यानी 12 दिसंबर को जन्मदिन होता है। वो अपना 69वां बर्थडे आज मना रहे हैं। रजनीकांत का स्टारडम सिर्फ टॉलीवुड में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी कायम है। रजनीकांत एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो परिचय के मोहताज नहीं हैं। रजनीकांत को उनके फैंस सिर्फ उनकी फिल्मों की वजह से ही भगवान नहीं मानते हैं बल्कि लोगों की भलाई करने के लिए भी उन्हें ये दर्जा दिया गया है। रजनीकांत आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।

साउथ इंडस्ट्री के भगवान बनने के बाद रजनीकांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और फिल्म अंधा कानून से डेब्यू किया। यंहा भी उनकी कमाल की एक्टिंग और सिग्नेचर स्टाइल के लोग दीवाने हो गए। रजनीकांत ने 2.0, इंसाफ कौन करेगा, खून का कर्ज, क्रांतिकारी, मेरी अदालत, जान जॉनी जनार्दन, भगवान दादा, अंधा कानून, चालबाज और इंसानियत का देवता जैसी फिल्मों में काम किया है। रजनीकांत का सिग्नेचर वॉक और सिगरेट को फ्लिप करने वाला स्टाइल आज भी लोग कॉपी करने की कोशिश करते हैं। दशकों तक चलने वाला रजनी का स्टाइल लोगों के ज़हन में छपा हुआ है। आज रजनीकांत एशिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) को भारत सरकार की तरफ से साल 2000 में पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YMZRnK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments