Birthday Special: रितेश को जेनेलिया ने इस वजह से नहीं दिया था भाव, 10 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने की शादी
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख आज यानी 17 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। मस्ती, क्या कूल है हम और हाउसफुल जैसी हिट फिल्में देने वाले रितेश देशमुख ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से की थी। रितेश को बॉलीवुड में 16 साल हो चुके हैं जहां उन्होंने अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम बनाया है। राजनीतिक परिवार से होने के बावजूद रितेश को अपने करियर के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। कुछ ऐसी मशक्कत रितेश को अपने प्यार के लिए भी करनी पड़ी। चलिए आपको रितेश देशमुख और जेनेलिया की अनोखी लवस्टोरी के बारे में बताते हैं।
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी। दरअसल, अपनी पहली फिल्म तुझे मेरी कसम की शूटिंग के लिए रितेश जेनेलिया से एयरपोर्ट पर मिलने पहुंचे थे तब उन्होंने सीएम का बेटा समझकर रितेश से हाथ नहीं मिलाया था। जेनेलिया को लगा था कि रितेश मुख्यमंत्री के बेटे हैं इसलिए बहुत एटिट्यूड वाले होंगे। जेनेलिया ने रितेश से हाथ तक नहीं मिलाया था, ये रवैया देखकर वो हैरान रह गए थे। जेनेलिया ने रितेश को उस वक्त तो कोई भाव नहीं दिया लेकिन बाद में जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तब दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। सेट पर दोनों खूब बातें करते थे। अपनी पहली फिल्म के दौरान जेनेलिया सिर्फ 16 साल की थी और रितेश 24 साल के थे। जेनेलिया अपनी पढ़ाई के बारे में रितेश से बाते किया करती थीं।
हैदराबाद में शूटिंग खत्म होने के बाद जब रितेश घर लौट आए तो उन्हें जेनेलिया की कमी खलने लगी। वे उन्हें मिस करने लगे लेकिन उन्हें लगा कि एक लड़की को इतनी जल्दी फोन करना भी ठीक नहीं होगा। उधर जेनेलिया भी रितेश की तरफ पूरी तरह आकर्षित हो चुकी थीं। ऐसा नहीं है कि इन्हें अचानक ही एक दूसरे से प्यार हो गया हो। ये सफर भी लंबा चला था। उन्हें एक दूसरे की दोस्ती की इतनी आदत होने लगी थी कि वे अहसास ही नहीं कर पाए कि कब उन्हें प्यार हो गया।
इसके बाद उन्होंने फिल्म मस्ती में भी साथ काम किया। इन दोनों का रिश्ता तो पहली फिल्म के वक्त से ही शुरू हो गया था लेकिन इन्होंने यह खबर मीडिया में नहीं आने दी। इनके मुताबिक रिश्ते की खबूसूरती यही रही कि इन्हें एक दूसरे को अपने प्यार में पागल करने के लिए कभी भी महंगे महंगे कैंडल लाइट डिनर या तोहफों की जरूरत नहीं पड़ी। इनके लिए एक दूसरे का प्यार ही सब कुछ था। जो बिन बोले ये सब समझ गए।
आखिरकार 3 फरवरी 2012 में इन दोनों ने शादी कर ली। ताजुब्ब की बात थी कि शादी से पहले मीडिया में खुल कर इनके अफेयर की खबरें कभी नहीं आईं। शादी के साल ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और रितेश के पिता विलासराव देशमुख का निधन हो गया। नवंबर 2014 में रितेश पहली बार पिता बने। अब दोनों का एक बेटा रिआन है। दोनों अक्सर साथ नज़र आते हैं। रितेश अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YTtlQM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments