Responsive Ad

Box Office: पहले दिन Commando 3 ने की जबरदस्त ओपनिंग, कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली । विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 'कमांडो 3' की धीमी शुरुआत रही। 

यह खबर भी पढ़े:रानू मंडल की ट्रोलिंग पर बोलीं बेटी एलीजाबेथ, मां को हमेशा से ही एटीट्यूड की प्रोब्लम रही

Commando 3

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक विद्युत की फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है। 

Commando 3

बता दे कि 'कमांडो 3' में विद्युत के अलावा अदा शर्मा और अंगिरा धर मुख्य भूमिका में है। गुलशन देवैया, विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट और 26/11 हमले के इन्वेस्टिगेशन पर बेस्ड है। 

Commando 3

फिल्म को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है, और विपुल अमृत लाल साह ने इसे प्रोड्यूस किया है।



from Entertainment News https://ift.tt/35RyQ4z
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments