एक बार फिर बड़े ट्विस्ट के साथ तारक मेहता... में लौटेंगी दयाबेन!
नई दिल्ली । टीवी के सबसे पॉपुलर और कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शक काफी दिनों से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे है। अब खबर मिली हैं कि जल्द ही शो में एक बार फिर से दिशा वकानी की एंट्री होने वाली है। लेकिन इस एंट्री में भी एक ट्विस्ट है।
यह खबर भी पढ़े:रणवीर सिंह ने बताया अपने अनोखे ब्लड ग्रुप का नाम, यूजर्स बोले-अच्छा हुआ आप डॉक्टर नहीं हो
दरअसल, शो में दिशा की एंट्री केवल एक एपिसोड के लिए ही होगी। वो भी सिर्फ एक वीडियो कॉल के लिए। अपकमिंग एपिसोड में बागा जेठालाल को अपने सपने के बारे में बताएगा। बागा के सपने के मुताबिक, जेठालाल बीमार होकर बिस्तर पर पड़ जाएंगे। बागा जेठालाल को डराते हुए कहेंगे कि उनका सपना हमेशा सच होता है।
बागा का ये सपना सच होता है तो दर्शक शो में दयाबेन को एक बार फिर से देख पाएंगे। फैंस का कहना है कि बागा का सपना मेकर्स की तरफ से दिशा वकानी की वापसी को लेकर इशारा है।
अब दिशा की शो में वापसी को लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं। शो में दया बेन की वापसी कहीं ना कहीं शो की टीआरपी को एक बार फिर से टॉप पर ला देगी।
from Entertainment News https://ift.tt/33y3Uor
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments