Responsive Ad

पंजाब में भीड़ द्वारा हमला करने पर कंगना रनौत ने दी सफाई कहा- मैनें किसी से माफी नहीं मांगी

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत कभी-कभी अपने बेबाक बयानों के चलते मुश्किलों में फंस जाती है। एकबार फिर उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। दरअसल कंगना पंजाब गईं हुई थी और पंजाब में एंट्री करते ही उनकी कार को कुछ किसानों ने घेर लिया, और उन्हें वहां से निकलने नहीं दिया जा रहा था, जिसकी जानकारी कंगना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी के जरिये दी है। 

उन्होंने कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें से एक वीडियो में वे कहती नजर आ रहीं हैं कि, "जैसे ही मैं पंजाब में घुसी मेरी कार पर भीड़ ने हमला बोल दिया। वे कह रहे हैं कि वे किसान हैं। इस देश में इस तरह का मॉब लिंचिंग हो रहा है। मेरे साथ अगर सिक्योरिटी ना हों तो मेरा क्या हाल होगा। इतनी सारी पुलिस है उसके बाद भी मुझे नहीं निकलने दिया जा रहा है। यहां स्थिति अनबिलीविबल है, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इस देश में ऐसा हो रहा है। क्या मैं कोई पॉलीटीशियन हूं, ये किस तरह का व्यवहार है।"

यह खबर भी पढ़ें: बैलगाड़ी में सवार बरातियों संग पालकी से ससुराल पहुंचा दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

इसके बाद अपने अगले पोस्ट में कंगना उन किसानों से बात करती नजर आ रहीं हैं, जिन्होनें उन्हें घेरा हुआ है। जब उन्होंने किसानों से बात की तो उन्हें जाने दिया गया। वहां से पूरी तरह सुरक्षित निकलने के बाद भी कंगना ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि मैं वहां से पूरी तरह सुरक्षित निकल चुकी हूं और इसके लिए उन्होंने पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ को धन्यवाद भी कहा। 

वहीं कंगना के खिलाफ यह भी अफवाहें उड़ी है कि किसान चाह रहें थे कि कंगना माफी मांगे और इसलिए उन्होंने किसानों से माफी भी मांगी है। लेकिन कंगना ने इस बात को गलत बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, "किसी ने भी मुझसे माफी मांगने को नहीं कहा है और ना ही मैंने माफी मांगी। मुझे माफी क्यों मांगना चाहिए और किसलिए?"

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परम्परा: यहां सिर्फ जिंदा ही नहीं बल्कि मर चुके लोगों की भी की जाती है शादी

उन्होंने आगे लिखा, "पंजाब के लोगों के प्यार और कंसर्न के लिए? नहीं मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी। उस औरत के साथ मेरी पूरी बातचीत मेरे फोन और मेरे इंस्टाग्राम की स्टोरी पर है और साथ ही मेरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी है। कृपया अफवाहें मत फैलाइये। मैंने हमेशा ही किसानों को सपोर्ट किया है और इसलिए उनके हित में मैनें फॉर्मर बिल को सपोर्ट किया है और हमेशा करती रहूंगी। जय हिंद।" 

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3lBf7Rg
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments