Responsive Ad

फिल्म 'तड़प' के रिलीज होने से पहले सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान को कही यह बात...

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प आज रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित लग रहें हैं। ऐसे में उनके पिता सुनील शेट्टी ने अहान की उनकी पहली फिल्म लिए एक हिदायत देने वाली पोस्ट की हैं।

यह खबर भी पढ़ें: किसी हॉरर डायन से कम नहीं है जैजमिन बीन, तस्वीरें देख निकल जाएगी आपकी चीख

बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी ने अहान की एक बचपन की तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि, "अहान तुम्हारा पहला शुक्रवार।तुम्हारी पहली फिल्म रिलीज होने वाली हैं। तड़प की शुरूआत आज से हो गई और हमेशा ही हर फिल्म की शुरूआत ऐसे ही होगी। जैसे ही फिल्म रिलीज होगी वैसे ही एक कीर्तिमान स्थापित होगा। लेकिन हमेशा एक चीज याद रखना, लोग सच्चे हैं जब तक तुम सच्चे हो। अगर वह तुम्हारी आलोचना करें तो उसे दिल पर मत लेना, यह तुम्हारे लिए एक सीख होगी। तारीफ होने पर ज्यादा उड़ना मत। यह एक परिलब्धि होगी।हमेशा ईमानदार, आभारी,साधारण और सच्चे बने रहना और लोग, जनता और प्रशंसक जो बस तुम्हारे लिए मायने रखते हैं वे सब तुम्हारे दोस्त बनेंगे।हमेशा ईमानदार रहना जैसे अपनी पहली फिल्म के लिए रहे हो। लोग तुम्हें प्यार करें ऐसे बनो,तुम भी उनको प्यार करो,जैसे कि मैं तुम्हें प्यार करता हूं।तुम्हारी पहली फिल्म के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।"

यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: बाराती में आए युवक को दूल्हे की जगह मंडप पर बैठा करा दिया विवाह

बता दें कि तड़प अहान की डेब्यू फिल्म है जिसको की मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म की पटकथा रजत अरोड़ा द्वारा लिखी गई हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस जाने माने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है। 'तड़प' साउथ की फिल्म आरएक्स 100 की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। साउथ में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  बहुत बड़ी हिट रही थी।

फिल्म तड़प में अहान शेट्टी के अलावा तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म आज 03 दिसंबर 2021 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। अब देखना होगा कि दर्शक इस फिल्म को किस प्रकार की प्रतिक्रिया देते हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3xRL4JG
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments