Responsive Ad

सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के बचपन की फोटो शेयर कर कहीं ये बात...

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म "तड़प" आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल चुकी है, साथ ही साथ सभी ने अहान की एक्टिंग की भी तारीफ की है। आज फिल्म रिलीज हो चुकी है अब देखना है कि दर्शकों को यह फिल्म कितना पसंद आती है। 

वहीं सुनील अपने बेटे के डेब्यू से काफी खुश है। और इस पूरी जर्नी में वे हर वक्त अपने बेटे के साथ खड़े दिखाई दिए। वहीं आज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बेटे अहान के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अहान को कुछ टिप्स दिएं है। 

यह खबर भी पढ़ें: यहां 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले वर-वधु को SP कराएंगे DINNER

सुनील ने अहान की एक बचपन की फोटो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "अहान! आपका पहला शुक्रवार। आपकी पहली फिल्म रिलीज। तड़प यहां है और यह भी हर दूसरे दिन की तरह चलेगा। जैसे-जैसे फिल्में चमकती हैं, यह एक मील का पत्थर बन जाता है। लेकन एक बात याद रखो, लोग सच्चे हैं अगर आप हैं।"

उन्होंने आगे लिखा, "अगर वे आपकी आलोचना करते हैं तो इसे दिल से न लें, यह एक सीख है। हमेशा जमीन से जुड़े रहो, साधरण, ईमानदार और सत्य रहो। केवल पब्लिक और फॉलोवर्स ही मैटर करते हैं- और यहीं तुम्हारे दोस्त बन जायेगें। तुम ऐसे ही हमेशा सेंसियर रहना जैसा की तुम अपनी पहली फिल्म के लिए थे। ऐसे बनो कि लोग तुमसे प्यार करें और तुम भी उनसे प्यार करो, जैसे कि मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम्हारी पहली फिल्म के लिए बहुत सारा प्यार।"

यह खबर भी पढ़ें: चींटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं, जानिए इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी और रोचक बातें

सुनील का यह पोस्ट उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, सेलिब्रिटीज के साथ ही फैंस भी अहान को उनकी फर्स्ट फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

बता दें कि फिल्म "तड़प" में अहान शेट्टी के साथ ही एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में है। फिल्म को मिलन लुथारिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3GaTRtn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments