प्रभास की राधेश्याम का दिल छू लेने वाला गाना 'सोच लिया' हुआ रिलीज
मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म "राधेश्याम" काफी लंबे समय से चर्चा में है। अबतक फिल्म के जितने पोस्टर सामने आएं है, सभी ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला गाना "आशिकी आ गईं" रिलीज हुआ था, जिसका जादू अभी भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।
"आशिकी आ गई' गाने को जहां लोग बारबार सुनना पसंद कर रहे हैं, इसी बीच फिल्म का एक और दिल छू लेने वाला गाना 'सोच लिया' आज रिलीज कर दिया गया। इस नए गाने को सुनने के बाद यह अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म की पूरी प्लेलिस्ट ही कमाल की होने वाली है।
यह खबर भी पढ़ें: चींटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं, जानिए इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी और रोचक बातें
प्रभास ने 'सोच लिया' गाने की एक छोटी सी झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर जानकारी दी कि गाना रिलीज हो गया है। उन्होंने लिखा, "राधेश्याम का दिल छू लेने वाला गाना #सोचलिया प्रस्तुत है। सॉन्ग आउट नाउ।"
इस गाने में प्रभास और पूजा के कुछ रोमांटिक पलों के साथ ही एक-दूसरे से अलग होने के पल भी दिखाएं गए हैं। गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है, खासतौर पर अरिजीत सिंह और मिथुन की मखमली आवाज की खूब सराहना की जा रहीं हैं। गाने की लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखें हैं और म्यूजिक मिथुन द्वारा कंपोज किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव के लोगों और पशु- पक्षियों की आंखें तो हैं लेकिन कुछ देख नहीं पाते, जानिए क्यों ?
फिल्म की बात करें तो इसमें प्रभास के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली है। प्रभास और पूजा की रोमांटिक केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है।
राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म टी-सीरीज़ द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म 14 जनवरी को दुनियाभर के थिएटरों में रिलीज होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dC8rh8
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments