फिल्म 'पुष्पा द राइज' का नया पोस्टर आया सामने, अभिनेत्री अनसुया भारद्वाज का दिखा दमदार अंदाज
मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा : द राइज पार्ट 1' बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जहां फिल्म की चर्चा जोरों सोरों है, वहीं आज फिल्म का एक नया दमदार पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह पोस्टर अभिनेत्री अनसुया भारद्वाज का है, जो देखने में बहुत ही रोमांचक लग रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: हथेलियों और पांव के नीचे के भाग पर बाल क्यों नही उगते
अभिनेत्री अनसुया ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने लुक को रिवील किया है। छोटे बालों, साड़ी पहने और माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाएं अनसुया इंटेंस लुक देते नजर आ रहीं हैं। इस फिल्म में अनसुया दक्षायिनी का किरदार निभा रहीं हैं।
इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में अनसुया के साथ अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। पुष्पा द राइज पार्ट 1 तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे सुकुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को नवीन येमेनी और मैथरी मूवी मेकर्स के वाय रविशंकर ने मुत्तमसेट्टी मीडिया के साथ एसोसिएट होकर प्रोड्यूस किया है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
फिल्म दो पार्ट में रिलीज़ होगी। इसका पहला पार्ट आंध्र प्रदेश के रायलसीमा रीजन के शेषाचलम पहाड़ो में रेड सैंडर्स स्मगलिंग पर आधारित है। फिल्म का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज होगा। फिल्म तेलुगु में रिलीज़ होगी और साथ साथ मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में भी फिल्म की डबिंग की जाएगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3D4GJom
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments