बुआ बनी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी खुशी
मुंबई। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर आज खुशीयों ने दस्तक दी है, दरअसल उनकी भाभी और टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस चारू असोपा ने आज एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। दीवाली से पहले सुष्मिता के घर नन्हीं प्रिंसेस के रूप में लक्ष्मी आकर, सेन परिवार की खुशियों को दुगना कर दिया है।
बुआ बनने की खुशखबरी को सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और साथ ही यह भी बताया कि वो अभी न्यू बॉर्न बेबी की फोटो शेयर नहीं कर सकतीं इसलिए वे अपनी खुद की फोटो शेयर कर रहीं है।
यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग
इसी के साथ सुष्मिता ने बुआ बनने की खुशी भी जाहिर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दिवाली के ठीक पहले लक्ष्मी आई हैं। बेटी हुई है। बधाई हो बधाई हो असोपा और राजीव सेन। यह कितनी खूबसूरत है। मैं आज सुबह ही बुआ बन गई हूं।"
उन्होंने आगे लिखा, "अभी बेबी गर्ल की तस्वीरें शेयर करने की परमीशन नहीं है, इसलिए चारू के हमारी नन्ही परी को जन्म देने से ठीक पहले की अपनी तस्वीरें शेयर कर रहीं हूं, मुझे यह देखने का सौभाग्य मिला। इसे इतना सुंदर और शांतिपूर्ण अनुभव बनाने के लिए डॉक्टर रश्मि को धन्यवाद। आप सबसे अच्छी हैं। असोपा और सेन परिवार, 3 पोते-पोतियों, सभी लड़कियों को बधाई।"
यह खबर भी पढ़ें: इस गांव में नहीं की जाती हैं रात में शादी, पैसे बचाने के लिए दिन...
सुष्मिता सेन बुआ बनने पर काफी खुश है, यहाँ तक कि जब उन्हें पता चला था कि वे जल्द ही बुआ बनने वाली है तब भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी। फिलहाल इस कपल को लोग ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयाँ दे रहें हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3BBagV2
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments