Responsive Ad

अरुणाचल प्रदेश सरकार के ब्रांड एंबेसडर बने अभिनेता संजय दत्त

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त को अरुणाचल प्रदेश सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस बात की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की।

यह खबर भी पढ़ें: परंपरा निभाने में रुक गई शादी, बिना सात फेरे लिए दुल्हन चली ससुराल

संजय दत्त ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अथवा कुछ अन्य सदस्यों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, "अरुणाचल प्रदेश सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राहुल मित्रा के साथ राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर मीडिया कैंपेन करने के लिए उत्साहित हूं। मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी और विधानसभा स्पीकर पासंग सोना जी इस भव्य स्वागत के लिए आप दोनों का धन्यवाद।"

बता दें कि संजय दत्त इन दिनों काफी राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इससे पहले भी वे तंजनिया के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए थे।

यह खबर भी पढ़ें: बियर की बोतलें हरें और भूरे रंग की क्यों होती है? जानिए हैरान कर देने वाली वजह

वर्कफ्रंट की बात करे तो संजय दत्त ने फिल्म शमशेरा और केजीएफ 2 की शूटिंग पूरी कर ली हैं, बस अब वे इन फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह दोनों फिल्मों अगले साल तक रिलीज हो जायेंगी। इन फिल्मों के अलावा वे अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/317dgN5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments