अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने वाराणसी में 'अपना घर आश्रम' में स्वयंसेवी बनकर की सेवा, लोगों से आश्रम में सेवा करने की अपील
मुंबई। बॉलीवुड की हॉट ऐंड सेक्सी अभिनेत्री ईशा गुप्ता अपनी हॉट अदाओं और अभिनय से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। एक सफल अभिनेत्री होने के अलावा वे अच्छी इंसान भी हैं।
हाल ही में अभिनेत्री ने वाराणसी में 'अपना घर आश्रम' में स्वयंसेवी बनकर सेवा की हैं। यह संस्था समाज से बेसहारा किए लोगो के लिए काम करती हैं। ईशा ने भी इस संस्था में जाकर अपनी सेवा दी हैं और लोगों से भी सेवा करने की अपील की हैं।
यह खबर भी पढ़ें: क्या सच में मोर के आंसू पीकर गर्भवती हो जाती है मोरनी, जानिए सच्चाई
ईशा ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दी है। उन्होंने 'अपना घर आश्रम' में सेवा करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि," कल मुझे 'अपना घर आश्रम' में वक्त बिताने का मौका मिला और साथ ही साथ 'अपना घर आश्रम' के संस्थापक एवं मानवतावादी डॉक्टर निरंजन और उनकी पत्नी डॉक्टर कात्यानी से भी मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस जगह को देखकर आपका मानवता में विश्वास जाग जायेगा।यह जगह उन लोगों के लिए हैं जिनका इस दुनिया में कोई नहीं।
इन सब चीजों को देखकर मैं भगवान और ब्रह्मांड की कृत्यज्ञ हो गई हूं कि जो मुझे सारी चीज़े और अच्छा स्वास्थ मिला है और मैं इस हालत में हूं कि किसी की मदद भी कर सकती हूं।
यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग
मेरा आप सब से निवेदन है कि आप वाराणसी में 'अपना घर आश्रम' में आकर स्वंयसेवी बनकर एक बार अपनी सेवा जरुर दे।"
वर्कफ्रंट की बात करे तो ईशा आखिरी बार वेब सीरीज नकाब में नजर आई थीं। वे कुछ बड़े बजेट्स की फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Y79fGQ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments