आदित्य सील को अपने आगामी सॉन्ग 'मेरी जिंदगी में' पहली बार मिलेगा उनका 'प्यार'
मुंबई। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एवं चर्चित अभिनेता आदित्य सील अपने आगामी सॉन्ग मेरी जिंदगी में को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है। वे इस सॉन्ग में अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। आदित्य ने न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए अपने इस नए सॉन्ग पर अपने विचार साझा किए।
सॉन्ग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, यह सॉन्ग काफी मजेदार और रोमेंटिक होने वाला है। इस सॉन्ग को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।
यह खबर भी पढ़ें: इस देश में नहीं पाए जाते सांप, रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप
इस सॉन्ग को अपनी निजी जिंदगी से कैसे जोड़ते हैं इस सवाल पर जवाब देते आदित्य ने कहा कि, "देखिए मैं अनुष्का और अपनी बात करूं तो हमलोग अब काफी मैच्योर हो गए हैं। अगर हमारे बीच झगड़े होते भी है तो हमलोग उन झगड़ो को बहुत जल्दी सुलझा भी लेते हैं।"
सॉन्ग में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करके कितना मजा आया इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा कि, 'देखिए अपने पार्टनर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना थोड़ा अजीब तो लगता हैं, क्योंकि इस सॉन्ग को 200 लोगों के सामने शूट करना था तो वो थोड़ा सा अजीब लगा।'
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, "मुझे पहली बार इस सॉन्ग में अपना प्यार मिलेगा। मैने अबतक जितनी भी फिल्में की उनमें हमेशा लड़की मुझको छोड़कर चली जाती हैं, परंतु इस सॉन्ग में अंतत: लड़की मेरे साथ जाती हैं।"
अंत में उन्होंने अपने इस नए सॉन्ग को दर्शको से देखने की गुजारिश की। उनकी फिल्म रॉकेट गैंग अगले वर्ष तक रिलीज हो जायेगी।
बता दें कि सॉन्ग 'मेरी जिंदगी में' टिप्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 12 नवंबर 2021 को रिलीज होगा।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3kqrejt
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments