अतरंगी रे का पहला गाना "चका चक" हुआ रिलीज
मुंबई। अक्षय कुमार, सारा अली खान और साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म "अतरंगी रे" का पहला गाना 'चका चक' आज रिलीज हो गया है। यह फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है, वहीं अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म का ट्रेलर अभी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और साथ ही जल्द ही 50 मिलियन व्यूज भी पूरे होने वाले है। बात करें अगर आज रिलीज हुए सॉन्ग 'चका चक' की तो इसमें सारा अली खान का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: इस देश में नहीं पाए जाते सांप, रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप
सॉन्ग रिलीज होने की जानकारी सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने गाने की एक छोटी सी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "बिहार की छोरी का निकला गाना, अब हर शादी पर यही बजाना, गारंटी मजा आना। #चकाचक आउट नाउ।"
यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग
इस डांस नंबर को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखें हैं जबकि म्यूजिक ए आर रहमान ने कंपोज किया है। सारा गाने में साड़ी पहनकर मस्ती भरे मूड में जबरदस्त डांस मूव्स करती दिखाई दे रहीं हैं उनकी एनर्जी भी काफी कमाल की है। आनंद एल रॉय ने डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। "अतरंगी रे" 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रहीं हैं।
चेक आउट द सॉन्ग
https://youtu.be/ZS4V05gAy9k
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Zz42Z9
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments