अंतिम का आईटम सॉन्ग चिंगारी हुआ रिलीज, वलुश्चा डी सूज़ा ने काली साड़ी पहन सॉन्ग में ढाया कहर
मुंबई। हाल ही में सलमान खान की फिल्म अंतिम का ट्रेलर रिलीज हुआ था जोकि दर्शको को काफी पसंद आया था। अब फिल्म का आईटमसॉन्ग चिंगारी भी रिलीज कर दिया गया है। यह सॉन्ग भी दर्शको को काफी पसंद आ रहा हैं।
यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग
सॉन्ग में अभिनेत्री वलुश्चा डी सूज़ा ने काली साड़ी पहन कर लाजवाब डांस किया है। इस सॉन्ग में वे काफी हॉट लग रही हैं। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अबतक 3 लाख लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
बता दें कि फिल्म अंतिम को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है और एक छोटा सा कैमियो भी किया है। कैंसर के इलाज के दौरान ही उन्होंने ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को सलमान खुद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान अपने बहनोई आयुष शर्मा से दो-दो हाथ करते हुए नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा
यह फिल्म अंतिम 26 नवंबर 2021 को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, इस फिल्म का क्लेश जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 से होने वाला है। दोनों ही फिल्में पुलिस और क्राइम पर आधारित हैं, अब देखना होगा कि दोनो फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौनसी वाली बाजी मारती हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/30cqwPw
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments