Responsive Ad

अक्षय और कैटरीना की फिल्म सूर्यवंशी का 'ना जा' सॉन्ग कल होगा रिलीज

मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म "सूर्यवंशी" दिवाली पर सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार है। फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है, वहीं मेकर्स भी आएं दिन दर्शकों को फिल्म से रिलेटेड एक से एक बेहतरीन सरप्राइज दे रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी

फिल्म के कई पोस्टर्स और दो सॉन्ग जारी करने के बाद आज सूचना दी गई कि फिल्म का धमाकेदार सॉन्ग "ना जा" कल यानि कि बुद्धवार को रिलीज किया जाएगा। प्रोड्यूसर करण जौहर ने गाने के रिलीज होने से रिलेटेड जानकारी देते हुए सॉन्ग का टीज़र भी जारी कर दिया है। 

वहीं अक्षय कुमार ने भी "ना जा" सॉन्ग के टीज़र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने टीज़र शेयर करते हुए लिखा, "राइम जिसपर आप शूटिंग करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। #नाजा सॉन्ग कल रिलीज होगा।"

यह खबर भी पढ़ें: गाय सड़क के बीच में ही क्यों बैठती है? वजह जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग

गाने के टीज़र में अक्षय और कैटरीना शानदार डांस मूव्स करते दिखाई दे रहें हैं। सामने आयीं गाने की छोटी सी झलक बहुत ही जबरजस्त है। यकीनन लोग जमकर इस गाने पर ठुमके लगाने वाले है। 

फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आने वाले है। इन तीनों सुपरस्टार्स को एकसाथ बड़े पर्दे पर देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। कह सकते हैं कि इस दीवाली यकीनन धमाका होने वाला है। 

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं। 

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3BCWIs8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments