"गोविंदा नाम मेरा" फिल्म में एकसाथ स्क्रीन शेयर करेगें विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी
मुंबई। प्रोड्यूसर करण जौहर ने आज अपनी नेक्स्ट फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है जिसका नाम "गोविंदा नाम मेरा" है। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी स्टारकास्ट बहुत ही खास है। करण ने अपनी इस फिल्म के लिए विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी को कास्ट किया है।
फिल्म की अनाउंसमेंट करने के साथ ही करण ने सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक भी रिवील किया है। करण ने बारी-बारी कर इन कलाकारों के किरदारों के बारे में भी जानकारी दी। सबसे पहले विक्की कौशल का लुक रिवील करते हुए करण ने कैप्शन लिखा, "मिलिए गोविंदा वाघमारे से। दिल सोने का है और डांस मूव्स बोल्ड है। गोविंदा नाम मेरा जहां बहुत ही लाफ्टर और कंफ्यूजन होने वाला है। 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।"
यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग
फर्स्ट लुक में विक्की टपोरी अंदाज में नजर आ रहें हैं। विक्की के बाद करण ने भूमि का लुक रिवील किया और लिखा, "10 जून 2022 को मिलिए मिसेज वाघमारे से।" भूमि फर्स्ट लुक में साड़ी पहने हुए चौकने वाला रिएक्शन दे रहीं हैं।
भूमि के बाद करण ने कियारा का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, "बिना कुछ ट्विस्ट के कहानी क्या होती है? खूबसूरत लेडी जो ये ट्विस्ट लेकर आती है उसके बिना कहानी क्या होती है? #गोविंदानाममेरा एक एंटरटेनमेंट पैकेज आपके लिए 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में आ रहा है।" फर्स्ट लुक में कियारा यलो कलर की साड़ी पहने हुए बेहद ही हॉट लग रहीं हैं।"
यह खबर भी पढ़ें: इस देश में नहीं पाए जाते सांप, रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप
विक्की कौशल फिल्म में गोविंदा वाघमारे का किरदार निभाएंगे। जबकि भूमि पेडनेकर उनकी हॉटी वाइफ मिसेज वाघमारे के किरदार में दिखेंगी। और वहीं कियारा गोविंदा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और वायकॉम 18 हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/30ggwFr
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments