Responsive Ad

फिल्म 'कैश' का रोमेंटिक सॉन्ग 'तेरा हुआ' आज होगा रिलीज

मुंबई। हाल ही में डिजनी प्लस हॉटस्टार की फिल्म कैश का ट्रेलर  रिलीज हुआ था। ट्रेलर दर्शको को काफी पसंद आया। अब फिल्म का पहला रोमेंटिक सॉन्ग 'तेरा हुआ' रिलीज होने को है। यह सॉन्ग कल रिलीज होगा।

यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग

इस बात की जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर विशेष भट्ट ने सॉन्ग का प्रोमो ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, "क्या यह फिर भी प्यार है जो आपको यह ना कहे 'तेरा हुआ'। कल  रिलीज होगा अरिजीत सिंह की आवाज में  यह सॉन्ग।" सॉन्ग 'तेरा हुआ' अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है। सॉन्ग को कंपोज आकुल द्वारा किया गया है एवं सॉन्ग की लिरिक्स कुणाल वर्मा द्वारा लिखी गई हैं।

यह खबर भी पढ़ें: इस देश में नहीं पाए जाते सांप, रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप

बता दें कि इस फिल्म की कहानी वर्ष 2016  में भारत सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी के कदम की काल्पनिक कहानी हैं, जिसमे नोटबंदी के दौरान उमड़ी समस्याओं का हास्य रुपांतरण दिया गया है। इस फिल्म में अमोल पराशर लीड किरदार निभा रहें हैं। यह फिल्म ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित की गई है। फिल्म को विशेष भट्ट द्वारा प्रॉड्यूस किया गया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 19 नवंबर 2021 को  रिलीज हो रही हैं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3n9ohFQ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments