नकुल मेहता ने 'नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड' सीरीज के सीजन 2 की शूटिंग की शुरु
मुंबई। टीवी और वेब जगत के प्रतिभाशाली और चर्चित अभिनेता नकुल मेहता ने अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज 'नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड' सीरीज के सीजन 2 की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस बात की जानकारी स्वयं अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से सीरीज के सेट तस्वीरें साझा करते हुए दी। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि, "शांत नहीं बैठा जा सकता। हम 'नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड' के सीजन 2 की शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं और इस सीरीज से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर जो आप जानने के लिए मरे जा रहे हो वो भी बताने वाले हैं। क्या आप अपने एक्स के दोस्त बन सकते हो। सीजन 2 जी 5 पर रिलीज होगा"।
यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी
बता दें कि, इस सीरीज के सीजन 1 को दर्शको ने काफी पसंद किया था। सीरीज में नकुल और अन्या की जोड़ी काफी पसंद की गई थी। इस सीरीज की शूटिंग लंदन में की जा रही हैं।
'नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड' को निर्देशित हर्ष डेढ़दिया द्वारा किया गया है। सीरीज को प्रोड्यूस 11:11 प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। 8 एपिसोड की यह सीरीज अगले साल ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया
वर्कफ्रंट की बात करे तो नकुल 'नेवर किस यॉर बेस्ट फ्रेंड' के अलावा टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3CVK20j
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments