Responsive Ad

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट आई सामने, साल 2023 में होगी रिलीज

मुंबई। आखिरकार प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने आज अपनी अपकमिंग फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म अगले साल नहीं बल्कि साल 2023 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।  अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए करण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है।

करण द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फिल्म के सेट का बीटीएस है, जिसमें सभी आर्टिस्ट अपने-अपने काम में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ करण ने कैप्शन लिखा, "सात साल बाद, यहां होना मुझे बहुत खुशी दे रहा है। मेरी नेक्स्ट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, एक लव स्टोरी जो फैमिली की महत्वता के बारे में बात करतीं हैं, वह 10 फरवरी साल 2023 में रिलीज हो रहीं हैं। ढेर सारे एंटरटेनमेंट के साथ आपसे सिनेमाघरों में मिलते हैं, जो हम आपके लिए बना रहें हैं।"

यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह

यह फिल्म खासतौर पर अपनी बेहतरीन स्टारकास्ट की वजह से चर्चा में है, और इसी वजह से ऑडियंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है, हालांकि अब दर्शकों को फिल्म के लिए पूरा एकसाल इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में है। वहीं इस फिल्म में काफी समय के बाद धर्मेंद्र और जया बच्चन भी एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले है। पूरी स्टारकास्ट की बात करें तो रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी फिल्म में नजर आएंगे। "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे है। करण लगभग 5 साल के बाद डायरेक्शन के फील्ड में उतरे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग

बता दे कि फिल्म की शूटिंग चल रहीं हैं। अभिनेता धर्मेंद्र और जया बच्चन फिल्म में रणवीर के माता पिता के रोल में नजर आएंगे, वही शबाना आज़मी आलिया की माँ के रोल में दिखेंगी। फिल्म को इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3CX4UEw
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments