Responsive Ad

सलोनी गौर के 1 मिलियन सब्सक्राइबर हुए पूरे, कहा 'तब ये नहीं सोचा था कि एक दिन दस लाख लोग जुड़ जाएँगे'

मुंबई। मशहूर यूट्यूबर सलोनी गौर जोकि अपने फनी विडियोज बनाने के लिए जानी जाती हैं, उनके यूट्यूब चैनल के अब 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हैं। इस बात की खुशी जाहिर करते हुए हुए उन्होंने पीएम मोदी को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फनी पोस्ट साझा की हैं।

यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह

सलोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से मोदी जी के साथ के एडिटेड तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, "दो साल पहले children’s day पर चैनल बनाया था और तब ये नहीं सोचा था कि एक दिन दस लाख लोग जुड़ जाएँगे, मैंने तो खैर एक लाख भी नहीं सोचा था। मुझे तो यक़ीन भी नहीं हो रहा कि सच में दस लाख हुए हैं, हालाँकि मेरी मम्मी को पूरा यक़ीन है क्यूँकि जब से सुना तभी से गोल्ड प्ले बटन के लिए अलमारी साफ़ करने लगी हैं और मैं बस दस लाख की ज़ीरो गिनने में लगी हूँ हर बार गिनती सही बैठती है इसलिए अब लग रहा है यक़ीन कर ही लेना चाहिए। अपने इस प्यार और साथ के लिए दिल से शुक्रिया ❤️✨"।

यह खबर भी पढ़ें: भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा

बता दें कि सलोनी ने अपने यूट्यूब कैरियर की शुरूआत वर्ष 2019 में सीएए और एनआरसी पर तंज कसते हुए एक फनी वीडियो बनाई थी जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस वीडियो के बाद वे सोशल मीडिया इनफ्लूंसर बन गई थी।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3o2J7ad
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments