12 नवंबर को रिलीज होगा फिल्म 'तड़प' का पार्टी सॉन्ग 'तेरे सिवा जग में'
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। वे अपनी इस फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हालिया रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है वहीं तमाम बॉलीवुड के कलाकारों ने भी फिल्म के ट्रेलर और अहान के एक्टिंग की काफी तारीफ की है, अब सभी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म में अहान के अपोजिट एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आने वाली है। मालूम हो कि अभी हाल ही में फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग "तुमसे भी ज्यादा" जारी किया गया था, जिसे बहुत ही बेहतरीन रिस्पांस मिला। इस रोमांटिक ट्रैक के बाद मेकर्स अब फिल्म का पार्टी नंबर "तेरे सिवा जग में" रिलीज करने के लिए तैयार है।
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
"तेरे सिवा जग में" गाने से रिलेटेड जानकारी अहान ने अपने सोशल मीडिया पर दी और साथ ही सॉन्ग का पोस्टर भी रिवील किया। पोस्टर रिवील करते हुए अहान ने कैप्शन में लिखा, "हम आपके लिए 2021 का बिगेस्ट पार्टी सॉन्ग लेकर आ रहें हैं। #तेरेसिवाजगमें के लिए तैयार हो जाइए। जल्द रिलीज होगा।"
गाने का पोस्टर काफी दिलचस्प लग रहा है। पोस्टर में अहान, तारा को अपनी गोद में उठाएं हुए नजर आ रहें हैं। यह पार्टी सॉन्ग 12 नवंबर को टी-सीरीज के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।
यह खबर भी पढ़ें: रामायण के इन अनसुने किस्सों से आप आज तक हैं अनजान, नहीं जानते तो...
आपको बता दें कि अहान और तारा फिल्म में ईशाना और रमीसा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया है। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है।
"तड़प" 3 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3n4QwFB
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments