इस डर से कई बड़ी हीरोइनों ने रिजेक्ट कर दी थी, यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है..
नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) स्टारर फिल्म 'दिल तो पागल है' (Dil To Pagal Hai) आज भी लोगों उतनी ही पसंद है जितने सालों पहले हुआ करती थी। यश चोपड़ा (Yash Chopra)के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल की सबसे हिट फिल्म थी। इस फिल्म में दो एक्ट्रेस ने एक साथ काम किया था। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में निशा का रोल निभाने के लिए इंडस्ट्री की कोई भी हीरोइन तैयार नहीं थी। यहां तक की करिश्मा ने भी पहले इस रोल को ना कह दिया था। आइये जानते हैं इस फिल्म में कोई भी एक्ट्रेस काम क्यों नहीं करना चाहती थीं।
मुख्य भूमिका में माधुरी दीक्षित थी
दरअसल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में माधुरी दीक्षित थी और फिल्म के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस को खोजा जा रहा था। यश चोपड़ा करिश्मा कपूर वाले रोल को लेकर सबसे पहले करिश्मा के ही पास गये थे, लेकिन पहले उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया।
करिश्मा कपूर ने एक शो में खुद खुलासा किया था कि वो इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं। बाद में डायरेक्टर यश चोपड़ा कहने पर उन्होंने फिल्म में काम किया था। जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड मिला था।
यह भी पढ़ें: जब तलवार लेकर पत्रकार को मारने उसके घर पहुंच गए थे शाहरुख खान, पैर पर किया था वार
किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था
करिश्मा कपूर दरअसल, माधुरी के साथ डांस करने से घबरा रही थीं। इससे पहले भी निशा के रोल को बड़ी एक्ट्रेस इसी वजब से मना कर चुकीं थी। दरअसल, माधुरी शानदार डांसर हैं और उनके साथ डांस परफॉर्म करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था।
निशा के रोल के लिए करिश्मा कपूर से पहले जूही चावला, उर्मिला मातोंडकर, मनीषा कोइराला और काजोल को ऑफर दिया गया था। लेकिन सभी ने माधुरी की वजह से काम करने के लिए मना कर दिया था। सब के मन में यही डर था कि माधुरी की वजह से उनका रोल दब जाएगा।
यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया अल्टीमेटम, फिर हुआ था कुछ ऐसा...
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nKsK0D
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments