टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'वॉर' के दो वर्ष पूरे होने पर शेयर की एक भावुक पोस्ट
मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक और एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म वॉर के दो वर्ष पूरे होने पर खुशी जतायी हैं।
उन्होंने अपनी फिल्म वॉर के दो वर्ष पूरे हो जानें पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "मैं इस फिल्म को काफी मिस करता हूं। मेरे जीवन का सबसे शानदार अनुभव फिल्म वॉर वो भी मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत ऋतिक रोशन के साथ। वॉर के दो वर्ष पूरे।"
आज ही के दिन फिल्म वॉर रिलीज हुईं थी जोकि दर्शको को काफी पसंद आई थी। फिल्म में टाइगर और ऋतिक की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था। इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ की कमाई की थी।
यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब : अब इंसान को खाने के साथ ही खानी होंगी अपनी प्लेट, कप और चम्मच
बता दें कि इन दिनों टाइगर अपनी आगामी फिल्म हीरोपंती 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बार हीरोपंती 2 में भयंकर एक्शन देखने को मिलेगा। इस बार हीरोपंती 2 में टाइगर और नवाजुद्दीन सिद्दिकी आपस में टकराते हुए नजर आएंगे।टाइगर आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। यह फिल्म दर्शकों को तो काफी पसंद आई थीं परंतु फिल्म समीक्षको ने फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी थी। हीरोपंती 2 के अलावा टाइगर फिल्म गणपत, बागी 4 और रैंबो जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3mzAoKT
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments