रणबीर कपूर की ये पांच बातें, जो जीत लेती हैं हर लड़की के दिल
नई दिल्ली: बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की ज्यादातर लड़कियों में फैन फ्लोनिंग है। हर लड़की उनके जैसा पार्टनर चाहती है। रणबीर की कई बॉलीवुड फिल्मों अपनी लव स्टोरी को भी तलाशती हैं। ऐसे में आज हम आपको रणबीर कपूर की पांच ऐसी बातें बता रहे हैं। जो हर लड़की के दिल को जीत लेती हैं।
'आई लव यू गर्लफ्रेंड बन जा मेरी, तू और मैं रॉक कर देंगे'
रॉकस्टार फिल्म में रणबीर कपूर ने जबरदस्त एक्टिंग की है। उनके किरदार के बारे में फिल्म में शम्मी कपूर एक संवाद बोलते हैं ‘यह बड़ा जानवर है। पिंजरे में इसे कैद करना मुश्किल है। यह अपनी दुनिया खुद बनाएगा और इस जानवर को रणबीर ने बड़ी खूबी से बाहर निकाला है। इस फिल्म में रणबीर कपूर को नरगिस फखरी से प्यार हो जाता है और वो उन्हें कहते हैं, 'आई लव यू गर्लफ्रेंड बन जा मेरी, तू और मैं रॉक कर देंगे'। इस फिल्म का ये डायलॉग आज भी लड़कियों को याद है।
'प्यार पाना जितना मुश्किल होता है ना... उतनी ही आसानी से खो भी जाता है'
बचना ऐ हसीनो फिल्म का एक डायलॉग था बचना ऐ हसीनो। जो लड़कियों को आज भी याद है। “प्यार पाना जितना मुश्किल होता है ना... उतनी ही आसानी से खो भी जाता है।
'लव जब होता है, जिसको होता है...दुनिया बदल देता है'
साथ ही इसका एक और डायलॉग बहुत ज्यादा फेमस है। “लव जब होता है, जिसको होता है...दुनिया बदल देता है।
'ये चलती फिरती वनीला आइसक्रीम है'
फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में रणबीर जब कैटरीना कैफ को देख डायलॉग बोलता है, “क्या लड़की है यार..बाल सिल्की सिल्की गाल मिल्की मिल्की, ये चलती फिरती वनीला आइसक्रीम है।
'तुम्हारे जैसी लड़कियां फ्लर्टिंग के लिए नहीं इश्क के लिए बनी हैं'
फिल्म ये जवानी है दीवानी का एक डायलॉग है जब रणबीर दीपिका पादुकोण को बोलते है जो शायद हर लड़की सुनना चाहेगी और वो डायलॉग है, “तुम्हारे जैसी लड़कियां फ्लर्टिंग के लिए नहीं इश्क के लिए बनी हैं।“
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3C9GkAx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments