Responsive Ad

अभिनेता शाहिद कपूर की बीवी मीरा फिर ट्रोल

नई दिल्ली। अभिनेता शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इसके बाद मीरा जमकर ट्रोल हो रहीं हैं। कुछ दिनों पहले मीरा राजपूत अपने बच्चों मिशा और जैन के साथ मालदीव पहुंचीं। वहां से वापस लौटने पर उनकी तस्वीरें मुंबई से वायरल हुई हैं। इस वीडियो को विराल भयानी ने पोस्ट किया है।

मीरा कुछ समय पहले अपने आउटफिट के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग हो चुकी हैं। इस दौरान शाहिद कपूर ने ब्लैक जॉगर, ब्लैक सैंडो और मैचिंग जैकेट पहनी हुई थी। वे चेन और ब्लैक सनग्लासेस पहनकर अपना फंकी लुक सामने लाये थे। मीरा ने अपना लुक कैजुअल रखा। वह मैचिंग शर्ट के साथ ब्लैक डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आईं।

यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग

कुछ ही समय में मीरा को उनके आउटफिट के लिए बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा है- 'कपड़े तो पूरे पहन लेंती मीरा जी।' दूसरे ने लिखा.. 'इतने छोटे शॉर्ट्स हैं, ऐसा लग रहा है कुछ पहना ही नहीं है।' एक यूजर का कहना है- 'बच्चों ने तो पूरे कपड़े पहने हैं लेकिन मां ने नहीं।'

गौरतलब है कि शाहिद कपूर और उनका परिवार सुर्खियों में रहता है। शाहिद इस वक्त अपनी फिल्म जर्सी को लेकर काफी चर्चा में हैं। यह दक्षिण की एक फिल्म की रीमेक है। फिल्म की शूटिंग जारी है।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2XDoerP
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments