जॉन अब्राहम ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तले प्रॉड्यूस की पहली मलयालम फिल्म 'माईक', आज से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
मुंबई। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता जॉन अब्राहम जोकि एक सफल अभिनेता के अलावा बीते कुछ सालों में एक सफल निर्माता भी बन चुके हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी मद्रास कैफे, विक्की डॉनर जैसी फिल्में जोकि बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।
अब जॉन पहली बार एक मलयालम फिल्म 'माईक' को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो गई हैं। इस बात की जानकारी जॉन अब्राहम ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट करते हुए दी।
जॉन ने शूटिंग क्लिप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि,"हमारी पहली मलयालम फिल्म 'माईक'। जिसको की विष्णु शिवा प्रसाद द्वारा निर्देशित किया जायेगा। फिल्म में रंजीथ सजीव और अनस्वरा राजन मुख्य किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू।"
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: इस मंदिर में मर्द पूजा करने के लिए महिलाओं की तरह सजते-संवरते हैं!
बता दें कि जॉन ने 2012 में अपने प्रोडक्शन हाउस जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट की नींव रखी थी जिसके तले उन्होंने बॉलीवुड, मराठी की सफल फिल्मों का निर्माण किया है। यह उनके लिए पहली बार होगा कि वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री पहली फिल्म प्रोड्यूस करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें:मंदिर से जूते चप्पल का चोरी होना है शुभ संकेत, जानिए क्यों
वर्कफ्रंट की बात करे तो जॉन आखिरी बार फिल्म मुंबई सागा में नजर आए थे। वे अटैक, सत्यमेव जयते 2 और एक विलेन 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3C6jNEI
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments