संजय गुप्ता ने अपनी फिल्म विस्फोट के लिए भूषण कुमार से मिलाया हाथ
मुंबई। फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने इसी साल सितंबर महीने में अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था, जिसका नाम "विस्फोट" है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और फरदीन खान लीड रोल में नजर आने वाले है। फिल्म की खास बात तो यह है कि दर्शक कई सालों बाद फरदीन खान को बड़े पर्दे पर देखेंगे।
इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए संजय गुप्ता ने भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है, जिसकी जानकारी टी-सीरीज के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई है। रितेश और फरदीन के अलावा इस फिल्म में प्रिया बापट भी लीड रोल प्ले करती नजर आएगी।
"विस्फोट" एक अपकमिंग थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शूटिंग जल्द ही मुंबई में शुरू की जाएगी। फिल्म को संजय गुप्ता डायरेक्ट करेगें। वहीं बता दें कि रितेश और फरदीन की ये एकसाथ दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 14 साल पहले रिलीज हुई 'हे बेबी' में साथ नजर आए थे।
यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया
फरदीन आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आएं थे। इतने सालों से यकीनन फरदीन के फैंस ने फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग को काफी मिस किया होगा और अब ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि जल्द ही फैंस इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर फरदीन को एक्टिंग करते हुए देख सकेगें।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?
फिल्म "विस्फोट" वेनेजुएला की फिल्म रॉक, पेपर, सीजर्स का हिंदी रीमेक है। फिल्म रॉक पेपर्स सीजर्स को 85वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म कटैगरी में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म को संजय गुप्ता और भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3j4LsyA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments