Responsive Ad

बहुत बड़े पैमाने पर चल रहीं फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग- कृति सेनन

मुंबई। फिल्म "आदिपुरुष" की चर्चा काफी लंबे समय से हैं, वहीं अब एक्ट्रेस कृति सेनन ने जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग बहुत ही बड़े पैमाने पर की जा रहीं हैं और इसके लिए वह काफी एक्साइटेड भी है। 

दरअसल गुरुवार को कृति LIVA Miss Diva 2021 के ग्रैंड फिनाले में रेड कार्पेड पर पहुंची। रेड कार्पेड पर अपनी खूबसूरती और शानदार स्टाइल से कृति सबका ध्यान अपनी ही ओर खींच रहीं थी। वहीं इस इवेंट के दौरान उन्होंने न्यूज हेल्पलाइन से बात करते हुए अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में जानकारी दी। 

यह खबर भी पढ़ें: मॉल के टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले क्यों होते हैं, जानिए वजह

अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करते हुए कृति ने कहा, "मैं अपनी आने वाली सभी फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। सबसे पहले " हम दो हमारे दो" आने वाली है। फिर "बच्चन पांडे" की रिलीज डेट भी अनाउंस की जा चुकी है, और "गणपत" की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। वहीं "भेड़िया" की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है।"

उन्होंने आगे कहा, ""बच्चन पांडे", "हम दो हमारे दो" और "भेड़िया" की शूटिंग पूरी हो चुकी है। "आदिपुरुष" की शूटिंग अभी चल रहीं हैं, लेकिन जल्द ही यह भी पूरी हो जाएगी। यह एक बहुत ही बड़ी फिल्म है, जिसकी शूटिंग बहुत ही बड़े पैमाने पर की जा रहीं हैं। तो यह बहुत ही एक्साइटिंग है। इसके साथ ही मैं जल्द ही गणपत की शूटिंग शुरू करने का इंतजार कर रहीं हूँ।"

यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक

अपनी फिल्म "मिमी" को मिले शानदार रिस्पांस के बारे में भी उन्होंने बात की। कृति ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ फिल्में ऐसी होती है जब आप उसकी शूटिंग कर रहे होते हैं तो आपको एक फीलिंग आ जाती है कि फिल्म अच्छी बन रहीं हैं और लोगों को पसंद आएगी। ये मुझे पता था, लेकिन जिस तरह का प्यार और रिस्पांस इस फिल्म को मिला है वो मैनें नहीं सोचा था। मिमी के लिए जिस तरह का प्यार, प्रतिक्रिया और मैसेजज मुझे मिले हैं, मुझे आज तक किसी फिल्म के लिए नहीं मिला है। मैं बहुत ही ग्रेटफुल हूं।"

फिल्म आदिपुरुष की बात करें तो इस फिल्म में कृति के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह मुख्य किरदारों में है। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3in8ro9
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments