Responsive Ad

गोरी लड़कियां ही क्यों पसंद आती हैं? सलमान खान ने दिया था मजेदार जवाब

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। लाखों-करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। उनकी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में करोड़ों का बिजनेस करती हैं। हालांकि, फिल्मों के अलावा सलमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। भले ही सलमान ने अभी तक शादी न की हो लेकिन उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। ऐसे में एक बार एक लड़की ने उनसे पूछ ही लिया कि आप गोरी लड़कियों से लिंक अप करते रहते हैं। जिसका सलमान ने मजेदार जवाब दिया था।

दरअसल, सोशल मीडिया पर सलमान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस वक्त का है जब सलमान नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में पहुंचे थे। शो में तीनों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान फैंस ने सलमान और नवाजुद्दीन से सवाल जवाब भी किए और उनसे अपने दिल की बात कही।

यह भी पढ़ें: जब शाहरुख खान ने कहा- मैं अपने पिता की तरह नहीं मरना चाहता, जानिए कैसे हुई थी मौत

salman_khan.jpg

तभी एक फीमेल फैन सलमान से शिकायत करने लगती हैं। वह कहती हैं कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं, लेकिन वो उनसे नाराज हैं। इस पर सलमान उनसे कहते हैं, 'रहिए नाराज, और मैं आपको मनाऊंगा भी नहीं। क्योंकि आपके पास कोई कारण होगा... और मैं वो कारण भी नहीं जानना चाहूंगा।' हालांकि, फिर कपिल उस महिला से उनकी नाराजगी का कारण पूछते हैं। इस पर महिला कहती हैं, 'आए दिन... सर, गोरी लड़कियों से लिंक अप करते रहते हैं।'

यह भी पढ़ें: जानिए हेमा मालिनी ने क्यों कहा- अब कोई मुझे ‘ड्रीम गर्ल’ कहता है तो शर्म आती है

जिसके बाद कपिल महिला से कहते हैं, किसने बोला आपको? फैन कहती हैं, हां सुनाई दिया हमें। इस पर सलमान चौंकते हुए पूछते हैं,'गोरी लड़कियों से, कोई उदाहरण।' इसके बाद महिला उन्हें उदाहरण देती हैं। फिर कपिल महिला से पूछते हैं, आपको अच्छा नहीं लगता है क्या, जब वो (सलमान) ऐसे लड़कियों से बात करते हैं? इस पर महिला कहती हैं, 'सिर्फ विदेशी क्यों, हम जैसी देसी लड़कियां क्यों नहीं?’ सलमान खान हंसते हुए कहते हैं, 'विदेशी माल मुझे अच्छा लगता है।' उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aWSalM
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments