शान 'मेंटल हेल्थ' को हाईलाइट करते हुए अपने गाने 'तन्हा दिल तन्हा सफर' का नया वर्जन करेंगे रिलीज़
मुंबई। साल 2000 में शान ने 'तन्हा दिल तन्हा सफर' गाना रिलीज किया था जिसने रिलीज़ होते ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। आज उस गाने को 21 साल हो गए है रिलीज़ हुए लेकिन आज भी यह गाना लोगों के दिलों के बहुत करीब है। शान अब अपने इसी गाने का एक नया वर्जन लेकर आ रहे है। गाने के माध्यम से वह मेंटल हेल्थ के महत्व को लोगों तक पहुंचाना चाहते है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज #वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर मैं बहुत ख़ुशी के साथ शान म्यूजिक लेबल पर एक नए गाने की घोषणा कर रहा हूँ, एक ऐसा गाना जो मेरे दिल के बहुत करीब है - तनहा दिल तनहा सफर। यह मेरी तरफ से एक कोशिश है #मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस को जागरूक करने की। “
उन्होंने ऑडियंस के साथ अपने अनुभव को शेयर किया और लिखा, "पिछले सालों में मुझे कई बार तनहा दिल को रीक्रिएट करने के लिए कहा गया है। मैंने भी कई तरीके सोचे है इस गाने को अलग तरीके से बनाने के लिए। लेकिन राम संपथ ने इतना बेहतरीन गाना बनाया था की मुझे एहसास हो गया था कि मैं ओरिजिनल गाने से बेहतर कुछ नहीं कर पाउँगा। लेकिन अब कुछ समय से मुझे मेडिकल डिप्रेशन को लेकर लोगों तक सही संदेश पहुंचना था। मैं इसको लेकर एक ऐसा गाना लिखना चाहता था जो इस इशू को एड्रेस करे और ऐसे में तन्हा दिल, तन्हा सफर मुझे बिलकुल फिट लगा. “
यह खबर भी पढ़ें: हथेलियों और पांव के नीचे के भाग पर बाल क्यों नही उगते
उन्होंने आगे कहा," तन्हा दिल, तन्हा सफर गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। आज के समय में लोगों को मेडिकल डिप्रेशन के बारे में अवगत कराना बहुत जरूरी है। लोगों को इसे समझना बहुत जरूरी है जिस से सब खुले दिल से इस बीमारी को बाकी बीमारी की तरह समझे, एक्सेप्ट करें और इसका इलाज करवाए। “
मेन्टल हेल्थ एक लम्बी और मुश्किल कंडीशन होती है डील करने के लिए लेकिन हर रात के बाद सवेरा होता है। मुझे ख़ुशी है 20 साल के बाद मैं तन्हा दिल, तन्हा सफर एक कॉज के साथ रिलीज कर रहा हूँ और मुझे पूरे उम्मीद है मैं इस लड़ाई में कुछ सहयोग दे पाऊंगा। “
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
हमें पूरा यकीन है जैसे इस गाने को ऑडियंस ने साल 2000 में इतना प्यार दिया था वैसे ही इसको आज भी उतना ही प्यार मिलेगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3mAhGCI
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments