Responsive Ad

पाकिस्तान: टीवी पर गले लगाने और केयरिंग वाले सीन न दिखाने का दिया गया निर्देश

मुंबई। पाकिस्तान में अब टेलीविजन पर कपल के गले लगाकर और केयरिंग वाले सीन नहीं दिखेंगे इसके लिए निर्देश जारी किया गया है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने यह निर्देश जारी किया है। उन्हें  टीवी धाराविहिकों को लेकर इस तरह की कई शिकायतें मिली थीं। जिन चीजों को लेकर शिकायत भेजी गई है उनमें असभ्य कपड़े, केयरिंग, बेड सीन और, इशारों, संवेदनशील और विवादास्पद सीन, गैर जरुरी किसी कार्यक्रम को लंबा खींचना शामिल हैं।

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने नोटिस जारी कर कहा कि यह सभी चीजें टीवी पर दिखाए जाने वाले मानकों के खिलाफ है। टीवी चैनलों को यह नोटिस क्यों दी गई? इसकी वजह बताते हुए यहां अथॉरिटी ने कहा कि उन्हें ना सिर्फ आम जनता से शिकायत मिल रही थी बल्कि व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए भी उनसे यह बात कही जा रही थी। 

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?

समाज के एक अहम वर्ग का मानना है कि नाटकों में जो चीजें दिखाई जा रही हैं वो पाकिस्तानी सोसायटी का सही चित्रण नहीं कर रही हैं। गले लगाना, केयर सीन, शादी के बाद अवैध संबंध, बोल्ड सीन, बेड सीन और शादीशुदा कपल के अंतरंग सीन को इस तरह दिखाने से इस्लाम और पाकिस्तान की सोसायटी का अनादर होता है।

यह खबर भी पढ़ें: देव सोने और जागने का रहस्य, जानिए इस युगों पुरानी परंपरा का राज

PEMRA ने सभी टीवी चैनलों को इन-हाउस मॉनिटरिंग कमेटी से चलाए जा रहे टीवी सीरियल के कंटेंट की समीक्षा कराने का निर्देश दिया है। नोटिस में ये भी कहा गया है कि इसे ध्यान में रखते हुए सभी सैटेलाइट टीवी लाइसेंसधारियों को सीरियल में इस तरह के कंटेंट को ब्रॉडकास्ट (Broadcast) करना बंद करना होगा।  

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Zn1Qnn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments