Responsive Ad

डैनी डेंजोंगप्पा के बेटे रिनजिंग डेंजोंगप्पा की फिल्म 'स्क्वॉड' का ट्रेलर इस महीने होगा रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता डैनी डेंजोंगप्पा जिन्होंने अपनी अभिनय कला का लोहा मनवाया है। बॉलीवुड में सदियों से दर्शको का मनोरंजन कर रहे डैनी के बेटे रिनजिंग भी अब फिल्मों डेब्यू करने जा रहे हैं।

रिनजिंग डेंजोंगप्पा फिल्मों में अपना डेब्यू करने को तैयार हैं। वे एक्शन फिल्म स्क्वॉड से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। रिनजिंग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी डेब्यू फिल्म स्क्वॉड के ट्रेलर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, आर्म्ड एंड डेंजरस स्क्वॉड का पोस्टर और ट्रेलर इस महीने ही रिलीज होगा। मतलब रिनजिंग की फिल्म  स्क्वॉड का ट्रेलर अक्तूबर के अंत तक रिलीज हो जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना

बता दें कि यह फिल्म निलेश सहाय द्वारा निर्देशित की जा रही हैं। इस फिल्म को निलेश सहाय, बृजेश सहाय, मोहन गोपीनाथ और जी स्टूडियोज़ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी को निलेश सहाय और शोभा निहालनी ने मिलकर लिखा है। फिल्म में भारी भरकम एक्शन का प्रयोग किया गया है। मैट्रिक्स जैसी फिल्मों का एक्शन कर चुके एक्शन डायरेक्टर ने फिल्म स्क्वॉड का एक्शन डिजाइन किया है।

फिल्म में रिनजिंग डेंजोंगप्पा के अलावा मालविका राज और  पूजा बत्रा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर इस महीने में जल्द रिलीज कर दिया जायेगा। अब देखना होगा कि अपने पिता डेनी डेंजोंगप्पा की ही  तरह रिनजिंग भी दर्शको में अपनी छाप छोड़ सकते हैं कि नहीं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Y7qTd5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments