Responsive Ad

शादी की पहली सालगिरह पर काजल अग्रवाल ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर

मुंबई। फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल की शादी को आज एक साल पूरा हो गया। इस खास मौके पर काजल ने पति गौतम किचलू को खास अंदाज में शादी की पहली सालगिरह की बधाई दी है। काजल अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर गौतम किचलू संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों ही ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

अभिनेत्री काजल

काजल पति की बाहों में हैं। गौतम भी काजल को पकड़े बेहद खुश दिख रहे हैं।इस तस्वीर को साझा करते हुए काजल ने लिखा-''आई लव यू तब भी जब तुम आधी रात के बीच मेरे कान में कहते हो "क्या तुम सो रही हो? मुझे तुम्हें एक डॉग का वीडियो दिखाना है।" पहली शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं तुम्हारी जिंदगी में हुई सबसे बेस्ट चीज की तरफ से।'

यह खबर भी पढ़ें: इस देश में नहीं पाए जाते सांप, रहस्य जानकर चौंक जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर काजल और गौतम की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से पिछले साल 30 अक्टूबर को मुंबई में शादी की थी। कोरोना महामारी की वजह से दोनों की शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद हुए थे। दोनों ने बहुत सिम्पल तरीके से शादी रचाई थी, जो काफी चर्चा में भी रही। काजल और गौतम अक्सर एक -दूसरे की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3CuGB1a
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments