फिल्म "सनक" का नया पोस्टर आया सामने, विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार विद्युत जामवाल जल्द ही पर्दे पर जबरजस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले है, क्योंकि उनकी फिल्म "सनक" डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। फिल्म से विद्युत के कई लुक तो सामने आ चुके थे और अब दर्शकों को बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा के फर्स्ट लुक का इंतजार था।
दर्शकों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है क्योंकि विद्युत ने आज रुक्मिणी का भी फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। दरअसल अभिनेता ने आज अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें विद्युत और रुक्मिणी दोनों नजर आ रहें हैं।
इस पोस्टर को जारी करते हुए विद्युत ने लिखा, "क्या विवान की #सनक उसके प्यार के लिए उसको #सनकी बना सकती है? विवान के प्यार का स्वागत कर रहे हैं. .... स्टनिंग रुक्मिणी मैत्रा, उनका बॉलीवुड डेब्यू। #सनक 15 अक्टूबर को सिर्फ और सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी।"
यह खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट अधिवक्ता ने हनुमान मंदिर में पेश की याचिका, की केन्द्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मांग
पोस्टर में आप देख सकते हैं कि विद्युत और रुक्मिणी मैचिंग आउटफिट के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं। वहीं रुक्मिणी ने भी अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर रिवील किया। उन्होंने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "मिलिए अंशिका से। मेरी हिंदी डेब्यू फिल्म #सनक।"
विद्युत के दमदार एक्शन से भरपूर इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म को कनिष्क वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दर्शकों को विद्युत जामवाल और बंगाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। रुक्मिणी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 100 साल तक जिंदा और 50 साल की हो जाने पर सेक्सुअली तैयार होती हैं यह रहस्यमय मछली, 5 वर्ष तक गर्भवती
फिल्म को विपुल शाह और जी स्टूडियो प्रोड्यूज कर रहे हैं। "सनक" विद्युत और विपुल शाह की एकसाथ पॉचवी फिल्म है। फिल्म का प्रीमियर 15 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3AWXalE
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments