सामने आई "जुग-जुग जियो" की टीम की एक खास तस्वीर
मुंबई। डायरेक्टर राज मेहता के डायरेक्शन में बन रहीं फिल्म "जुग-जुग जियो" की शूटिंग पिछले कुछ महीनों से मुंबई में की जा रहीं हैं। फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर, प्राजकता कोली और मनीष पॉल जैसे बेहतरीन सितारें है। इस अमेजिंग स्टारकास्ट वाली फिल्म को देखने के लिए दर्शक भी काफी एक्साइटेड है।
वहीं आज इस फिल्म की स्टारकास्ट की एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जिसपर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहें हैं। दरअसल इस फोटो में वरुण, कियारा, अनिल, नीतू, मनीष और प्राजकता सभी एकसाथ दिखाई दे रहें हैं।
इस खास फोटो को एक्टर मनीष पॉल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो शेयर कर मनीष ने कैप्शन लिखा, "खुश रहो! मुस्कुराओ #जुग-जुग जियो।"
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में पूजा करने पर मिलता है श्राप, जानिए इसके पीछे की कहानी
फिल्म "जुग-जुग जियो" की बात करें तो इसकी शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू की गई थी। शूटिंग के दौरान नीतू कपूर और वरुण धवन कोविद की चपेट में भी आ गएं थे, हालांकि दोनों जल्द ही रिकवर भी हो गएं थे। अब फिल्म की शूटिंग एकबार फिर शुरू की गई है।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लोगों को आने की जरूरत नही, चिट्टी भेजकर पूरी हो जाती हैं सारी मनोकामनाएं
फिल्म की खास बात यह है कि काफी लंबे समय के बाद एक्ट्रेस नीतू कपूर दुबारा बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है, फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2ZkyDt5
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments