Responsive Ad

'अंतिम' थियेटर एक्सपीरियंस के लिए हैं नाकि ओटीटी के लिए: सलमान खान

मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर काफी धांसू है और दर्शको को काफी पसंद आ रहा हैं। इस फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा भी हैं जोकि इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं।

ट्रेलर के रिलीज इवेंट के दौरान सलमान ने फिल्म 'अंतिम' के ऊपर अपने विचार रखे। सलमान ने ओटीटी वर्सेज थियेटर पर जवाब देते हुए कहा कि, "आप मोबाइल या आईपैड पर फिल्म को कितनी बार भी देख लो परंतु उसमे वो मजा नही है जो थियेटर में। आप थियेटर में अपने परिवार के साथ जाकर फिल्म देखते और फिल्म का आनंद लेते हो।"

आगे बातचीत करते हुए सलमान ने कहा कि, "हमको फिल्म अंतिम के लिए एक ओटीटी प्लेटफार्म से बहुत बड़ा ऑफर आया था ,जोकि हमे अच्छे खासे पैसे देने को तैयार था। परंतु हमने अपनी इस फिल्म को थियेटर में ही रिलीज करने का फैसला लिया।"

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?

बात को पूरा करते हुए  सलमान ने कहा कि,  "अंतिम थियेटर एक्सपीरियंस के लिए हैं नाकि ओटीटी के लिए। यह फिल्म दर्शको को पूरी तरह से थियेटर का एक्सपीरियंस देगी। इस फिल्म का बीजीएम भी बहुत अच्छा जोकि दर्शको काफी पसंद आने वाला है।"

ओटीटी के दौर में दर्शको को थियेटर में लाना कितना मुश्किल होगा के सवाल पर जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि, "देखिए अब दर्शको ने थियेटर में आना शुरू कर दिया है। अभी थियेटर में आने वाले दर्शको की संख्या कम जरूर है परन्तु धीरे-धीरे लोग ज्यादा संख्या में आने लगेंगे।"

यह खबर भी पढ़ें: देव सोने और जागने का रहस्य, जानिए इस युगों पुरानी परंपरा का राज

अंत में सलमान ने सभी से डबल वैक्सिनेटेड होने और थियेटर में फिल्म देखने की गुजारिश की।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3jDil5s
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments