'जो तेरा होवेगा' गाना हमारी तरफ से हमारे फैंस के लिए एक तोहफा है: करणवीर शर्मा
मुंबई। करणवीर शर्मा और देबात्मा साहा एक साथ एक म्यूजिक वीडियो 'जो तेरा होवेगा' लेकर आये है और इस गाने से उन्होंने अपने शो 'शौर्य और अनोखी की कहानी' की प्रेम कहानी को आगे बढ़ाया है। उनके चाहने वाले उन्हें #शाखी के नाम से बुलाते है और यह गाना उनके फैंस के लिए एक स्पेशल ट्रीट है।
करणवीर ने इस गाने में एक्ट करने के साथ साथ डायरेक्ट भी किया है। उन्होंने न्यूज़ हेल्पलाइन से बात करते हुए गाने को शूट करने के अनुभव को किया शेयर।
सबसे पहले गाने को मिल रहे रिस्पांस को लेकर करणवीर ने कहा, "अभी तक जिस किसी ने भी यह गाना देखा है , सबको यह पसंद आया है। हमारे दोस्त इस पूरे सफर में काफी सुप्पोर्टिव रहे है। एक भी इंसान अभी तक ऐसा नहीं मिला जिसे यह गाना पसंद नहीं आया हो। गाना भले ही थोड़ा लम्बा है लेकिन आपको एहसास नहीं होता। जो तेरा होवेगा गाना हमारी तरफ से हमारे फैंस के लिए एक तोहफा है। “
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
गाने को शूट करते हुए आयी प्रोब्लेम्स के बारे में बात करते हुए करणवीर ने कहा, "देबात्मा और मैं दोनों हमारे शो के किरदार ही इस गाने में प्ले कर रहे थे। एक तरह से यह आसान भी था और मुश्किल भी। हमे उन्ही किरदारों के साथ बहुत ही लिमिटेड टाइम में काफी कुछ शूट करना था। शूट दो दिन का था लेकिन हमने 6 -7 घंटे में पूरा शूट खत्म किया था। “
करणवीर ने यह गाना डायरेक्ट भी किया है। जब उनसे पूछा आपको क्या पसंद है, एक्टिंग या डायरेक्शन, इसपर उन्होंने बताया, "मुझे डायरेक्शन में कम्फर्टेबल होने में थोड़ा वक़्त लगा लेकिन मुझे बहुत मजा आया। पर मेरे हिसाब से डायरेक्शन एक्टिंग से ज्यादा स्ट्रेसफुल है। मैं दोनों ही क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता हूँ लेकिन फिलहाल के लिए मैं एक्टिंग पर ध्यान देना चाहूंगा। “
यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट
गाने 'जो तेरा होवेगा' को देवातमा ने खुद गाया है। इसको कंपोज़ वत्सल ने किया है और वीडियो को डायरेक्ट करणवीर ने किया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/30gYmTB
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments