प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के निर्देशक प्रशांत नील ने एक थ्रोबैक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री की यह तस्वीर केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग के दौरान की है। इस फिल्म में रवीना रामिका सेन के किरदार में है। इस तस्वीर को साझा करते हुए प्रशांत नील ने लिखा-'जन्मदिन की बधाई रवीना मैम।आपने जिस तरह से रमिका सेन का किरदार निभाया है, उसे कोई भी और नहीं निभा सकता । मैंने सबसे मजेदार और डराने वाले प्रधानमंत्री के साथ काम किया!'
यह खबर भी पढ़ें: अजब गजब: इस देश में किसी की मौत हो जाए तो काट दिया जाता हैं महिलाओं का ये अंग
उल्लेखनीय है, फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में रवीना टंडन के साथ फिल्म साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा, जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन की भूमिका में अधीरा का किरदार निभाएंगे।फिल्म 'केजीएफ 2 ' में यश, संजय दत्त और रवीना के अलावा अन्य कलाकारों में श्रीनिधि शेट्टी, अनंतनाग,मालविका अविनाश,वशिष्ठ सिम्हा, रामचंद्र राजू प्रमुख हैं। फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के निर्माता विजय किरागंदुर हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील हैं। फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' कन्नड़, हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित की जाएगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3nvIWTj
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments