इस नवरात्रि अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आ रहें हैं राहुल वैद्य और निया शर्मा
मुंबई। नवरात्रि आने में अब सिर्फ कुछ दिन बचें हुए हैं और अभी से ही इसकी रौनक हर जगह देखने को मिल रही है। हर बार नवरात्रि पर कई गरबा सॉन्ग रिलीज होते है और इस बार भी कई गाने रिलीज हो चुकें है जिसमें से एक ध्वनि भानुशाली का गाना "मेंहदी" है, जो अभी हाल ही में रिलीज हुआ था और एक गाना तापसी पन्नू की फिल्म "रश्मि रॉकेट" का है जिसका नाम "घनी कूल छोरी" है।
ये दोनों ही गाने गरबा के लिए एकदम परफेक्ट है और अब जल्द ही एक और सॉन्ग आने वाला है, जिसकी जानकारी सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस निया शर्मा द्वारा दी गई है। दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने से अपनी एक झलक शेयर की और बताया कि इस नवरात्रि कुछ खास लेकर आ रहें हैं।
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
राहुल वैद्य ने निया शर्मा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, "8 अक्टूबर! डेट नोट कर लिजिए! हम कुछ बड़ा लेकर आ रहें हैं।" इसके साथ राहुल ने हैशटैग के साथ गरबे की रात लिखा है। इस हैशटैग से जाहिर है कि दोनों गरबा सॉन्ग लेकर आ रहें हैं, जो यकीनन धमाल मचाएगा।
तस्वीरों की बात करें तो इसमें निया ने पिंक कलर का गोटा पट्टी लहंगा पहना हुआ है और वहीं राहुल वैद्य भी कलरफुल डेनिम और जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं। दोनों के इस धमाकेदार अपकमिंग ट्रैक का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3D3fVoa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments