Responsive Ad

"हम दो हमारे दो" का सॉन्ग 'बांसुरी' हुआ वायरल, दिखा कृति और राजकुमार का धमाकेदार डांस

मुंबई। राजकुमार राव और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म "हम दो हमारे दो" का फर्स्ट सॉन्ग 'बांसुरी' आज रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूट्यूब पर भी ट्रेंड कर रहा है। गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं कि इसे अभी ही 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। 

जी म्यूजिक कंपनी के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल पर गाने के रिलीज होने की जानकारी दी गई। 'बांसुरी' गाने की एक छोटी सी क्लिप शेयर कर जी म्यूजिक के सोशल मीडिया पेज पर लिखा गया, "बारात से लेकर क्लब , अब हर जगह बजेगी बांसुरी। आउट नाउ।"

इस गाने में कृति और राजकुमार का दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल रहा है। गाने को आसीस कौर, आईपी सिंह, देव नेगी और सचिन जिगर ने गाया है, जबकि म्यूजिक भी सचिन-जिगर द्वारा कंपोज किया गया है। 

यह खबर भी पढ़ें: आत्महत्या के लिए बदनाम है ये जंगल, जहां से आज तक कोई वापस नहीं आया

आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। नए कांसेप्ट पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया जाएगा की अपने प्यार कृति से शादी करने के लिए राजकुमार राव माता-पिता को गोद लेते हैं और इसके बाद उन्हें किस-किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कहानी इसी के इर्दगिर्द घूमती है। 

इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह, परेश रावल और अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदारों में है। परेश रावल और रत्ना पाठक के बीच दर्शकों को खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलने वाली है क्योंकि यहीं दोनों राजकुमार के माता-पिता का किरदार निभा रहें हैं, जिनकी आपस में बिलकुल भी नही पटती। 

यह खबर भी पढ़ें: पटना एम्स के चिकित्सकों ने 14 वर्षीय लड़की के पेट से 9 किलोग्राम वजन का निकाला ओभेरियन ट्यूमर

फिल्म को अभिषेक जैन ने डायरेक्ट किया है, और मैडॉक फिल्म्स द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

चेक आउट द सॉन्ग

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2YWgNws
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments