'वेडिंग वोज' मैग्जीन के कवर पेज पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए सुनील ग्रोवर
मुंबई। मशहूर कॉमेडियन एवं प्रतिभाशाली अभिनेता सुनील ग्रोवर जोकि अपनी अभिनय कला के लिए तो जाने ही जाते हैं। इसके अलावा वे अपने अच्छे सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में अभिनेता 'वेडिंग वोज' मैग्जीन के कवर पेज ट्रेडिशनल लुक में जलवे बिखेरते नजर आए।
सुनील ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी तस्वीर साझा की जिसमे में वे 'वेडिंग वोज' मैग्जीन के कवर पेज पर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं।
साझा की गई तस्वीर में सुनील ने क्रीम कलर की शेरवानी और व्हाइट कलर का चूड़ीदार पैजामा पहना हुआ है। उन्होंने पैरो में डिजाइनर जूती भी पहनी हुई है। सुनील ने कवर पेज के लिए बिलकुल जेंटलमैन वाला लुक दिया है।
इस मैग्जीन कवर के लिए सुनील को जूही अली द्वारा स्टाइल किया गया है। मैकअप कुणाल पुरोहित और हेयर जैद अंसारी ने किया है। इस मैग्जीन कवर के लिए फोटोशूट खुशबू गुलाटी द्वारा किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से पहले महिलाएं क्यों नहीं पहनती हैं मंगलसूत्र, जानिए वजह
बता दें कि सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत जसपाल भट्टी के टीवी सीरियल के साथ की थी। उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स और फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार भी निभाये । लेकिन सुनील को प्रसिद्धि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से मिली। उनका डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। उन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्में जैसे गब्बर इज बैक, बागी, हीरोपंती, और पटाखा में भी अहम किरदार निभाये है।
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया की 10 हैरान कर देने वाली जानकारियां, सुनकर आपके भी खड़े हो जाएंगे कान
हाल ही में सुनील ग्रोवर ने तांडव और सनफ्लावर जैसी वेब सीरीजस में भी मुख्य किरदार निभाया है । कपिल शर्मा से विवाद के बाद उन्होंने अपना अलग शो शुरू किया था जो कि इतना खास चल नहीं पाया था ,जिसके बाद उनको कुछ अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला और उसके बाद वेब सीरीज में भी उन्होंने अपना कदम बढ़ाया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3nubxsj
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments