Responsive Ad

अभिनेत्री निमरत कौर ने भावुक अंदाज में दी अपने पिता को जन्मदिन की बधाई

मुंबई। एयरलिफ्ट एवं द लंचबॉक्स जैसी फिल्मों में अभिनय एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री निमरत कौर ने अपने  पिता को जन्मदिन की बधाई दी हैं।

अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपने पिता की फौज के समय की तस्वीर साझा करते हुए हुए उन्हे जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री ने बधाई देते हुए लिखा कि, "मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मेरी रागों इतने महान व्यक्ति का खून दौड़ रहा है और उनका प्यार जो मेरे साथ सदैव हैं ऐसे लाजवाब व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई।"

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

साझा की गई तस्वीर में अभिनेत्री के पिता एक फौज की परेड  में तलवार लिए हुए सेना को लीड करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि निमरत के पिता फौज में एक आला दर्जे के अधिकारी थे। निमरत के पिता उन्हें बहुत प्यार करते थे वे अपने पिता के बहुत नजदीक थी।

यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह

निमरत ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत  वर्ष 2005 में आई फिल्म 'यहां' से की। लेकिन उनको असल पहचान फिल्म द लंचबॉक्स में इला का किरदार निभाकर मिली। उसके बाद उन्होने फिल्म एयरलिफ्ट में भी अपनी अभिनय की छाप छोड़ी।

यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट

वर्कफ्रंट की बात करे तो निमरत आखिरी बार एल्ट बालाजी की वेब सीरीज द टेस्ट केस में नजर आई थीं। वे फिलहाल फिल्म दसवीं की शूटिंग में व्यस्त हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3BahJdx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments