Responsive Ad

हमारे देश में अभी भी हॉरर जॉनर ठीक तरह से एक्सप्लोर नहीं हुआ है: इमरान हाशमी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी काफी लंबे समय बाद अपने फेवरेट जॉनर के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहें हैं। दर्शक इमरान को हॉरर फिल्मों में देखना काफी पसंद करते हैं और अब जल्द ही उनकी फिल्म "डिब्बुक: द कर्स इज रियल" अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। 

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है, जो देखने में काफी इंट्रेस्टिंग और डरावना भी है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए इमरान ने बताया कि उन्हें लगता है कि अभी भी हमारे देश में हॉरर जॉनर ठीक तरह से एक्सप्लोर नहीं हुआ है। 

हॉरर और हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा, "मैं बचपन से ही हॉरर फिल्में देखता हूं। और यह फिल्म मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसी थी, क्योंकि मैं हॉरर जॉनर को बहुत पसंद करता हूं। और जहां तक बात हॉरर कॉमेडी फिल्मों की है तो ऐसी फिल्में हॉरर फिल्मों के बच्चे हैं।"

"ये अच्छी बात है कि लोग हॉरर कॉमेडी जॉनर को भी पसंद कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अबतक हमारे देश में हॉरर जॉनरा ठीक तरह से एक्सप्लोर नहीं हुआ है। ज्यादा फिल्में नहीं बनती है, शायद ज्यादातर स्टार्स इस जॉनर को समझते नही है तो वे अपना कंसेट नहीं देते, इसलिए उन फिल्मों का बजट उतना नहीं होता, और जब बजट नहीं होतें है तो उन फिल्मों की क्वालिटी अच्छी नहीं होती।"

यह खबर भी पढ़ें: भगवान गणेश की सूंड की मान्यता और चूहा कैसे बना वाहन, जानिए

उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि और भी सेलिब्रिटीज हॉरर फिल्में करें। क्योंकि इस जॉनरा का सक्सेस रेशियो बहुत बड़ा है। हॉरर में बहुत कम फिल्में रिलीज़ हुई है, लेकिन जब भी फिल्में रिलीज़ होती है तो बिजनेस कमाल का होता है।"

यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह

बता दें कि फिल्म की कहानी जय के ने लिखीं है और उन्होंने ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। हॉरर थ्रिलर फिल्म 29 अक्टूबर 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। 

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3B3A8cc
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments