फिर डराने आ रहें इमरान हाशमी, उनकी फिल्म "डिब्बुक: द कर्स इज रियल' का ट्रेलर हुआ रिलीज
मुंबई। इमरान हाशमी अपने फेवरेट जॉनर के साथ एकबार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहें हैं, उनकी अपकमिंग फिल्म "डिब्बुक: द कर्स इज रियल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो देखने में बेहद ही दिलचस्प और काफी डरावना भी है।
इमरान हाशमी इसबार अपने फैंस के लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आएं है जो वाकई काफी डरावनी और रोंगटे खड़े करने वाली है, जो सामने आएं फिल्म के ट्रेलर से साबित हो रहा है। इस फिल्म में इमरान के साथ एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी मुख्य किरदार में है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि इमरान हाशमी अपनी पत्नी निकिता दत्ता के साथ एक बेहद खूबसूरत वेकेशन स्पॉट में रह रहें है। यह घर निकिता को बहुत पसंद आता है और इसे सजाने के लिए वे घर में बहुत ही यूनीक चीजें लेकर आती है। फिर एक दिन निकिता घर में एक 300 साल पुराना एक बॉक्स लेकर आती है और उसे खोलती है, तभी से इनके जीवन में एक तूफान आता है, और दोनों के साथ बहुत अजीब चीजें होने लगती है।
यह खबर भी पढ़ें:मंदिर से जूते चप्पल का चोरी होना है शुभ संकेत, जानिए क्यों
फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रहीं हैं, और साथ ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है। निकिता और इमरान की ये अपकमिंग फिल्म एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जो कि 2017 में रिलीज हुई मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म एज्रा का आधिकारिक रीमेक है।
यह खबर भी पढ़ें: डीफ विलेज के नाम से मशहूर हैं ये गांव, सिर्फ इशारों में होती है बातचीत
फिल्म की कहानी जय के ने लिखीं है और उन्होंने ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। हॉरर थ्रिलर फिल्म 29 अक्टूबर 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
चेक आउट द ट्रेलर
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3aXOSP3
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments