बर्थडे स्पेशल/ अदिति ने 6 साल की उम्र से ही सीखना शुरु कर दिया था भरतनाट्यम
मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में हुआ था। अदिति को बचपन से ही नृत्य और अभिनय का शौक था। छह साल की उम्र से ही अदिति ने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अदिति ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में आई मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से की। इसके बाद अदिति ने तमिल फिल्म 'श्रृंगारम' में अभिनय किया। उसके बाद जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। 2009 में वह फिल्म 'दिल्ली 6' में एक छोटी सी भूमिका में नजर आईं। इसी साल उनकी एक और फिल्म 'ये साली जिंदगी' आई। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें स्क्रीन अवार्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: यहां श्रद्धालु दहकते अंगारो पर चलकर करते हैं माता के दर्शन
साल 2012 में अदिति राव हैदरी को फिल्म 'मर्डर 3' में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने कई हॉट सीन देकर फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फिल्म ने अदिति को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। अदिति अपनी मेहनत और अभिनय के बल पर आगे बढ़ती रहीं।
यह खबर भी पढ़ें: यहां लोग स्नेक वाइन से लेकर मेंढक और बत्तख को बनाते हैं अपना भोजन
उन्होंने कई हिंदी, मलयालम और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें रॉकस्टार, वजीर, लन्दन पेरिस न्यूयोर्क, फितूर, पद्मावत आदि शामिल हैं। अदिति की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, लेकिन साल 2013 में वह अपने पति से अलग हो गईं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति जल्द ही तेलुगु फिल्म महा समुद्रम में नजर आयेंगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3Co4mIk
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments