जब भीड़ ने किया अजय देवगन पर हमला, तब 150 फाइटर लेकर पहुंच गए थे पिता वीरू
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्शन हीरो अजय देवगम (Ajay Devgan) ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। अजय देवगन शांत स्वभाव के माने जाते हैं और अक्सर शांत रहने की बात कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इतने शांत स्वाभाव के अजय पर गुस्साई भीड़ ने हमला कर दिया था और क्यों किया था। जिसके बाद अजय के पिता वीरू देवगन उन्हें बचाने के लिए 150 फाइटर लेकर पहुंचे थे। इस बारे में खुद अजय ने खुलासा किया था।
‘10 मिनट तक हमारी पिटाई हुई
अजय ने बताया था कि इसी दौरान पता नहीं कहां से, बहुत सारे लोग आ गए और हमें घेर लिया। हम लोग सभी को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो हम पर चिल्लाने लगे। वो कहने लगे कि, तुम अमीर लोग, गाड़ी तेज चलाते हो। हमें समझ नहीं आया और लोग हमें मारने लगे। जिसके बाद ‘10 मिनट तक हमारी पिटाई हुई।
यह भी पढ़ें: 'पद्मावत' के ये सीन करने के बाद उल्टियां करते थे रणवीर सिंह, हो जाते थे बेहोश
इसी बीच अजय देवगन के पिता को इसके बारे में पता चला और वो करीब 150 फाइटर के साथ अपने बेटे को बचाने आए। उन्हें देखकर हम भी जोश में आ गए और बोलने लगे कौन है अब आ सामने। बता दें कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक्शन डायरेक्टर थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nNioxb
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments